नगर पालिका चुनाव: मतदाता सूची तैयार करने जारी कार्यक्रम में हुआ बदलाव .. दावा आपत्ति शुरू, देखें कबतक होगा निराकरण और अंतिम प्रकाशन..

ADD

नगर पालिका चुनाव: मतदाता सूची तैयार करने जारी कार्यक्रम में हुआ बदलाव .. दावा आपत्ति शुरू, देखें कबतक होगा निराकरण और अंतिम प्रकाशन..

0


अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनावों के लिए  1 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र तैयार करने के लिए पूर्व जारी कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए नगर पालिका निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचक नामावली तैयार करने के संशोधित कार्यक्रम के तहत दावे तथा आपत्तियां 13 नवम्बर  से प्राप्त की जाएगी। दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर  अपरान्ह 3 बजे  तक है। दावा -आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तिथि 24 नवम्बर है, प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 नवम्बर , प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। दावे-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर अपील की जा सकती है। परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि 5 दिसम्बर  तक सॉफ्टवेयर में किया जाएगा। चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु 7 दिसम्बर  तक जिला कार्यालय को सौंपा जाएगा। अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ 10 दिसम्बर  तक संलग्न किया जाएगा। निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 11 दिसम्बर  को किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)