बलरामपुर।। खबरी गुल्लक।। 29 जून 2025
बलरामपुर से अंबिकापुर जाते वक्त दलधोवा घाट के समीप वाहन को साइड देते समय यात्री बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस गड्ढे में उतर गई। हादसे से सवारों में हाहाकार मचा रहा। बस में 40 से 50 यात्री सवार थे, किसी को गंभीर चोट नहीं आने पर बड़ी घटना टल गई। खबर पर बलरामपुर जिले की हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी अमित सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बस को बाहर निकाला गया। यह हादसा आज रविवार को तड़के 3 बजे हुआ। बस को बाहर निकालने के बाद यात्रियों को गंतव्य को रवाना किया गया।
विदित हो कि मौजूदा समय में बलरामपुर - अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत काफी जर्जर है। सड़क पर जगह जगह घुटना भर गड्ढा होने के चलते रोज हादसे हो रहे हैं। बलरामपुर जिले की हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा पिछले 5 साल में सड़क हादसे में घायल हुए 200 से अधिक लोगों की जान बचाई जा चुकी है।








