खबरी गुल्लक।। 31 दिसंबर 2025
कर्मचारी आंदोलन के आज अंतिम दिन धंमधा पाटन सहित जिला मुख्यालय से भारी संख्या में कर्मचारी आंदोलन पर उपस्थित रहे। संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी जिला संयोजक विजय लहरे द्वारा जानकारी दिया गया कि आज 11 सूत्री मांग को लेकर जिले के विभिन्न कार्यालय में पूर्व की भांति कामकाज बंद कर कर्मचारी धरना स्थल पर हजारों की संख्या में उपस्थित होकर अपनी 11 बिंदु मांगों को लेकर धरना पर रोष व्यक्त करते रहे, महासचिव अनुरूप साहू एवं मीडिया प्रभारी भानु प्रताप यादव द्वारा मनेद्रगढ जिला में जिला संयोजक के विरुद्ध किए गए कार्यवाही पर निंदा प्रस्ताव पारित किए गए एवं तत्काल निसर्त बहाल करने कहा गया, ठीक 1:00 बजे रैली निकालकर ज्ञापन देने हजारों की संख्या में कर्मचारी निकले जिससे रोड में चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई, कलेक्टर महोदय दुर्ग को प्रत्यक्ष ज्ञापन देने के लिए कर्मचारी बेरीकेट्स पर अड़े रहे फलस्वरूप कलेक्टर महोदय को 11 सूत्रीय मांगों को माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिला संयोजक विजय लहरे द्वारा ज्ञापन सोपा गया। विज्ञापन कार्यक्रम में विभिन्न कर्मचारी संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे, प्रदीप उर्फ बाबा भाई चौहान, संजय शर्मा,बी एस राव, मोतीराम खिलाड़ी, शिवदयाल धृतलहरे, श्रवण ठाकुर, मो.शकील खान ,ललित बिजोरा, महेंद्र साहू, कुंदन साहू,लिखेश वर्मा विष्णु सिंह राजपूत,सुरेश साहू ,अमर सिंह पटेल,धर्मेंद्र देशमुख, हेम सिंह ठाकुर, जीएस रावना, जवाहर साहू, छविराम सिन्हा, सहित हजारों की कर्मचारी की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे

.jpg)





















