अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता दल ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में अंबिकापुर के कांतिप्रकाशपुर मार्ग स्थित एक गोदाम में दबिश देकर हरियाणा की 300 पेटी ब्लैक डॉग विस्की जब्त किया है, जब्त शराब की कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी सौरभ सिंह के गोदाम से उक्त शराब जब्त की गई है। नया साल में यह शराब खपाने की योजना थी। आरोपी के कब्जे से पूर्व में भी 25 लाख का शराब जब्त किया गया था।

.jpg)





















