ADD

ब्रेकिंग: घटना के चंद घंटों में ही सीएसपी आईपीएस अधिकारी राहुल बंसल के नेतृत्व में पुलिस ने लुट का रकम साढ़े 18 लाख रुपए किया बरामद, बदमाश अंधेरे का फायदा उठा हुआ फरार.., अंबिकापुर में व्यवसाई से हमला कर हुई थी लुट

0

 

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 29 दिसंबर 2025।।

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में रविवार रात सड़क पर हुई सनसनीखेज लूट की वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। कोतवाली थाना क्षेत्र के कैलाश मोड़ पर मोबाइल कंपनी के प्रमुख डीलर अनिल अग्रवाल पर घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हमला किया। सिर पर बांस के डंडे से वार कर उन्हें बेहोश कर दिया और करीब 15 से 20 लाख रुपये नकद से भरा बैग लूट लिया था। 

सीएसपी आईपीएस अधिकारी राहुल बंसल के नेतृत्व में पुलिस ने रात में ही सायबर सेल की मदद से बदमाशों का पीछा किया। जैसे ही टीम बदमाश को दबोचने पहुंची, उसने रुपये से भरा बैग फेंककर अंधेरे का फायदा उठाया और फरार हो गया। पुलिस ने बैग बरामद कर लिया, जिसमें करीब साढ़े 18 लाख रुपये थे। व्यवसाई अनिल अग्रवाल के बयान के अनुसार, बदमाशों ने बैग से  डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए थे। इस तरह लूट की अधिकांश राशि पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर ली। बदमाश अपनी बाइक भी छोड़कर भागा।

यह घटना रात करीब 11 बजे शहर के कैलाश मोड़ पर घटी। अनिल अग्रवाल, राम मंदिर स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज इंद्रप्रस्थ के संचालक, विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सब-डीलरों से दैनिक कलेक्शन एकत्र कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। उनके पास सब-डीलरों से जमा लगभग 15-20 लाख रुपये नकद थे। बदमाश पहले से रेकी कर घात लगाए थे। हमले के बाद अनिल खून से लथपथ होकर गिर पड़े, तब बदमाशों ने बैग लूटा था। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)