CCTV और मुखबीर की सूचना से मिला सुराग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल के सख्त निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने फौरन कमर कस ली। CCTV, पूछताछ और मुखबीर की सूचना से पता चला कि संदिग्ध जगदीशपुर के खेतों में छिपे हैं। पुलिस टीम ने खेतों में घेराबंदी कर पीछा किया। भागते हुए आरोपियों का पैसे से भरा बैग गिर गया और उन्होंने सफेद रंग की पल्सर NS मोटरसाइकिल छोड़ दी। पुलिस ने बैग से 18 लाख रुपये और मोटरसाइकिल बरामद की।
पूछताछ में जुर्म कबूला, बाकी 2 लाख भी बरामद
फरार दोनों आरोपियों की तलाश में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिंह और साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा की टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। तकनीकी जानकारी से जगदीशपुर के खेतों में छिपे दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। दीपक दास 24 वर्ष पिता जयमंगल दास, निवासी खालपरा, अमगासी, लखनपुर, रोहित दास पिता भकुस दास, निवासी भातुपरा, अंबिकापुर।पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनके कब्जे से लूट की शेष 2 लाख रुपये नगद बरामद हो गई। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।
कार्रवाई में यह रहे सक्रिय
कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक सीपी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अदीप सिंह, विवेक पांडेय, अजीत कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, अजय पांडे, छत्रसाल सिंह, जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, विवेक राय, नितिन सिन्हा और देवेंद्र पाठक की अहम भूमिका रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने भी मार्गदर्शन दिया।





