ADD

अंबिकापुर में बीच सड़क लूट: मोबाइल डीलर पर बदमाश ने जानलेवा हमला कर लुटे 20 लाख रुपए

0

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 29 दिसंबर 2025।।

 छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में रविवार रात बीच सड़क एक बड़ी लूट की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मोबाइल कंपनी के प्रमुख  डीलर अनिल अग्रवाल पर घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हमला बोल दिया। सिर पर बांस के डंडे से वार कर उन्हें बेहोश कर दिया और करीब 15 से 20 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। घायल व्यवसाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के कैलाश मोड़ के पास रात करीब 11 बजे यह वारदात हुई। अनिल अग्रवाल, जो राम मंदिर स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज इंद्रप्रस्थ के संचालक हैं, विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सब-डीलरों से दैनिक कलेक्शन एकत्र कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। उनके पास सब- डीलरों से जमा हुए लगभग 15 से 20 लाख रुपये नकद थे।  बदमाश पहले से घात लगाए हुए थे। जैसे ही अनिल कैलाश मोड़ पर पहुंचे, उन्होंने अचानक हमला कर दिया। पहले सिर पर बांस के डंडे से जोरदार प्रहार किया, जिससे अनिल खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। बेहोशी की हालत में बदमाशों ने रुपए से भरा बैग पार कर दिया। जिस तरह से वारदात हुई उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः बदमाशों के द्वारा पहले रेकी की गई थी और योजना बद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया। व्यवसाई के द्वारा कोतवाली में शिकायत की गई है। पुलिस द्वारा बदमाशों की पड़ताल की जा रही है। अंबिकापुर के व्यापारी समुदाय में इस घटना से रोष है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)