ADD

बदमाश ने जेल में बनाया गिरोह... चोरी का सामान खपाने खोल लिया किराना दुकान.. ! साथियों को चंद घंटे का देता था 3 से 5 हजार का हिस्सा .. पुलिस ने पकड़ ततेरी आंखे तो सामने आया चौंकाने वाला किस्सा ...

0

अंबिकापुर। (खबरी गुल्लक)।चोरी के मामले में जेल जाने के बाद अपराधी ने जेल के भीतर ही अन्य बदमाशों से दोस्ती कर अपना अलग गिरोह बना लिया और जेल से छुटने के बाद सरगुजा, सूरजपुर और बैकुंठपुर जिला में सेंधमारी की सिलसिलेवार घटनाओं को अंजाम दिया, मगर अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चठीरमा में सेंध लगाने के बाद गांधीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस गिरोह का सरगना अनिल साहू उर्फ़ नीलू  40 वर्ष निवासी हरकीढोढ़ी थाना रामानुजनगर हाथी के दांत खाने के अलग और दिखाने के अलग वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए अपने घर में ही किराना दुकान खोल लिया था और चोरी का सामान दुकान से ही खपता था। मौजूदा समय में इस गिरोह के निशाने पर खाद बीज की दुकाने थी। सरगना पिछले दस साल से चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम दे रहा था। 

सदस्यों को 3 से 5 हजार का हिस्सा देता था सरगना

गिरोह का सरगना अनिल साहू आधे से एक घंटे में दुकानों को खंगालने के बाद साथियों को तीन से पांच हजार रुपए का हिस्सा देता था। पुलिस के मुताबिक सरगना अनिल साहू पिकप चालक भी था, पिकप से गिरोह के साथियों के साथ घूम रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देता था और चोरी का खाद, बीज सहित अन्य सामान अपने दुकान में ले जाकर बेचता था। गिरोह के सदस्यों हिस्से के रूप में उक्त नगद राशि देता था, जिससे महज चंद घंटे में ही मोटी कमाई होने के कारण गिरोह के सदस्य भी मालामाल होने के साथ दूसरे शिकार की तलाश में जुट जाते थे। 

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

अनिल साहू उर्फ़ नीलू  40 वर्ष निवासी हरकीढोढ़ी थाना रामानुजनगर, लक्षमण कुमार  23 वर्ष निवासी खरकापारा श्यामपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर,  ओमप्रकाश चौधरी उर्फ़ नान लईका  24 वर्ष निवासी महेशपुर पतरापारा थाना जयनगर जिला सूरजपुर , अर्जुन राजवाड़े  30 वर्ष निवासी श्यामनगर खासपारा थाना भटगांव को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

चठिरमा में 12 जून को हुई वारदात

प्रार्थी महेश गुप्ता नमनाकला गांधीनगर द्वारा  13/06/24 को थाना गांधीनगर  रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चठिरमा में खाद बीज दुकान का संचालन करता हैं।  प्रार्थी दिनांक 12/06/24 को दुकान बंद कर अपने घर नमनाकला  गया था,   अगले दिन 13/06/24 को सुबह पहुंचा तो  दुकान के दीवाल में सेंध लगा हुआ था। प्रार्थी द्वारा दुकान के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा करीब 2 लाख रुपये मूल्य का धान बीज चुरा लिया गया हैं।  मामले में पुलिस ने  धारा 457, 380, 120 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया था। 

50 से अधिक सीसी टीवी कैमरा खंगाला 

पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान करीब 50 से अधिक सीसी टीवी कैमरा खंगाला गया। फुटेज में संदिग्ध पिकप नजर आने पर जब पड़ताल की गई तो सबसे पहले गिरोह का सरगना अनिल साहू पकड़ाया इसके बाद अन्य तीन आरोपी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बैकुंठपुर, सूरजपुर जिले की पुलिस को भी सूचना दी गई है, जिससे आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। 

कार्यवाई में यह रहे सक्रिय 

कार्यवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, महिला आरक्षक प्रिया रानी आरक्षक उमाशंकर साहू, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े, अतुल सिंह, बृजेश राय, शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)