ADD

बिग ब्रेकिंग : मेरे गाड़ी का चालान मत काटना, जानते नहीं मैं कौन हूं, अंबिकापुर विधायक का भतीजा हूं..करवा दूंगा बस्तर ट्रांसफर..! बिना नंबर के पिकप पकड़े जाने पर वाहन मालिक ने कथित तौर पर सहायक उप निरीक्षक को दी धमकी.. लखनपुर पुलिस ने राकेश अग्रवाल पर दर्ज किया fir

0



अंबिकापुर । खबरी गुल्लक।। लखनपुर थाना के यातायात विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक हिजनुस कुजूर को पिकप का चालान काटने पर कथित तौर पर पिकप मालिक राकेश कुमार ने कहा जानते नहीं मैं कौन हूं, मैं अंबिकापुर विधायक  का भतीजा हूं .. मेरे गाड़ी का चालान मत काटना वरना तुम्हारा ट्रांसफर बस्तर करवा दूंगा, कहते हुए गाली भी दे दी। ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी के दौरान हुए इस घटना से व्यथित उपनिरीक्षक ने इसकी शिकायत तत्काल लखनपुर थाने में दर्ज कराई। मामले में गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी राकेश अग्रवाल के खिलाफ धारा 296, 351(2), 221, 224 BNS,  MV act की धारा 179(1) एवं 3-1(r),3-1(a) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राकेश कुमार, विधायक राजेश अग्रवाल का रिश्तेदार,भतीजा नहीं है, उसने अग्रवाल होने का फायदा उठाते हुए asi को धमकी देते हुए धौंस जमाने की कोशिश की। 

सहायक उप निरीक्षक एच कुजुर ने थाने में fir दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वे यातायात शाखा में पदस्थ होकर इंटरसेप्टर शासकीय वाहन क्रमांक CG03-9903 में कार्यरत हैं। घटना तिथि 30 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे डयूटि के दौरान राकेश अग्रवाल निवासी लखनपुर मुझे शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर, मारने पीटने की धमकी देकर, बस्तर ट्रासंफर कराने की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे यातायात शाखा प्रभारी अम्बिकापुर  के आदेश पर आरक्षक  इंद्रप्रताप सिंह, आर. चालक  नागेश्वर राजवाडे के साथ 30.04.2025 को एन.एच. 130 रोज रजपुरी के पास वाहन किनारे खड़ी कर कार्यवाही कर रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग का पीकप बिना नंबर का लखनपुर तरफ से आने पर पीकप वाहन को रोका गया। पीकप चालक से  वाहन का कागजात  मांगा गया। जो पीकप वाहन के चालक ‌द्वारा कोई कागजात नहीं होना बताया। सहायक उप निरीक्षक ने आरोप लगाया है कि पीकप वाहन का नंबर पुछने पर चालक द्वारा पीकप वाहन का नंबर CG15AC1123 होना बताया। ई-चालान मशीन से नंबर चेक करने पर फिटनेश एवं प्रदूषण फेल होना तथा उक्त पीकप वाहन का पिछला चालान पेडिंग होना पाये जाने से चालक को फाईन कटाने बोलने पर पीकप चालक द्वारा अपने मालिक राकेश अग्रवाल लखनपुर को फोन लगाया गया।  चालक ‌द्वारा अपने मालिक राकेश अग्रवाल लखनपुर से मुझे बात करवाया। कथित तौर पर वाहन स्वामी राकेश अग्रवाल ने मोबाइल पर यह कहा गया कि मेरे गाड़ी का चालान नहीं काटोगे, जानते नहीं  मैं कौन हूं, राजेश अग्रवाल विधायक अम्बिकापुर का भतीजा हूं। तुम पुलिस वाले गुण्डा गर्दी करोगे तो बस्तर ट्रांसफर करवा दूंगा।  थाने में मेरे और भी रिकार्ड है मेरा क्या कर लोगे, बोलकर फोन की काट दिया। कुछ समय बाद 12:15 बजे करीब पीकप वाहन मालिक राकेश अग्रवाल सफेद रंग के कार से मेरे पास रजपुरी आया और सामने कार को खड़ा कर गाड़ी से उतर  मेरे पास आया। मैं वाहन में बैठकर हीरालाल पिता गोपाल सा. प्रेमनगर का चालान काट रहा था, तब राकेश अग्रवाल बोला कि मेरा गाड़ी का जितना फाईन काटना है काटो बोलते हुए थाना प्रभारी का नाम, मोबाईल नंबर बताओ मैं देख लुंगा कि धमकी देते हुए मेरा नेम प्लेट को देखकर बोला जशपुर से आये हो क्या, तब मैं बोला कि हां जशपुर से आया हूँ। तब राकेश अग्रवाल द्‌वारा कहा गया कि सीएम  को बताता हूं। यातायात विभाग में पदस्थ Asi ने आरोप लगाया कि इसके बाद गाली गलौज  करते हुए आरोपी ने कहा मैं कौन हूँ अब तेरे को दिखाता हूँ , मारने पीटने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा डाली। यह आरोप लगाए जाने पर लखनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। 

 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)