अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल को स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई.. संभागीय सेनानी, पुलिस अधीक्षक ने पुष्प गुच्छ किए भेंट..
नवंबर 17, 2024
0
अंबिकापुर। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण) को जिला सरगुजा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशेष सूचना शाखा कैम्प बस्तर में स्थानांतरण किए जाने पर कोऑर्डिनेशन सेंटर अम्बिकापुर में विदाई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। नगर सेना के संभागीय सेनानी राजेश पांडे, पुलिस आरक्षक योगेश पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा के सरगुजा में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण के पद पर पदस्थापना को अविस्मरणीय बताते हुए कार्यकाल के दौरान अच्छी पुलिसिंग की प्रसंशा की गई साथ ही आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनायें देकर विदाई दी गई। कार्यक्रम को संबंधित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने कहा गया कि सरगुजा जिले मे 8 महीने का कार्यकाल रहा इस दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियो सहित अधीनस्थ कर्मचारियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ, साथ ही कार्यकाल के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के निर्देशन में अनुभाग स्तर पर बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से क़ानून व्यवस्था स्थापित किया गया। कार्यकाल के दौरान आप सभी का लगातार सहयोग प्राप्त हुआ हैं, आगे भी आशा करता हू कि आप सभी का निरंतर सहयोग प्राप्त होता रहेगा। कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारियो, कर्मचारियों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया साथ ही मोमेंटो देकर आगामी सेवाओं के लिए शुभकामनायें प्रदान की गई।








