कार्मेल स्कूल के तेजस गोंड बने सीबीएसई नेशनल चैंपियन

ADD

कार्मेल स्कूल के तेजस गोंड बने सीबीएसई नेशनल चैंपियन

0


अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
  राष्ट्रीय टीम में चयनित कार्मेल स्कूल अंबिकापुर के कक्षा 11वीं के छात्र तेजस गॉड ने प्रथम स्थान सीबीएसई राष्ट्रीय स्पर्धा 2025 में छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए बालक वर्ग के 17 वर्ष आयु वर्ग के त्रिकूद (त्रिपल) जंप में 14.32 मी. से गोल्ड मेडल जीत कर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियन बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। वहीं छत्तीसगढ़ सीबीएसई एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी संत अतुलानंद कॉनर्वेट स्कूल में दिनांक 9 से 13 सितंबर 2025 को सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री गिरीश चंद्र यादव जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) है जिसका विभाग खेल एवं युवा कल्याण है। इस स्पर्धा में पूरे देश एवं विदेश के चयनित खिलाड़ी के संख्या लगभग 10000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें तेजस गाँड ने स्वर्ण पदक जीतकर कार्मल स्कूल अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ एवं देश का नाम गौरवान्वित किया है। छात्र तेजस गोंड की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर रोशनी ने छात्र तेजस गॉड को बधाई दी। एवं एस.जी.एफ.आई. स्तर पर चयनित होने के लिए शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)