छत्तीसगढ में एसिड अटैक: धान बंटवारे के दौरान पिटाई से क्षुब्ध पुत्र ने लिया ऐसा इंतजाम की दहल गए लोग... मां और बड़े भाई पर फेंका तेजाब..
नवंबर 27, 2024
0
अंबिकापुर। छत्तीसगढ के संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से लगे ग्राम जगदीशपुर में धान बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े पुत्र ने मां व छोटे भाई के ऊपर टाईल्स साफ करने वाला एसीड फेंक दिया। एसीड के हमले से झुलसी शिमला बाई व विजय राजवाड़े को परिजन मेडिकल कालेज चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। दोनों पक्षों की शिकायत पर मणीपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। मणीपुर प्रभारी अखिलेश सिंह ने मीडिया को बताया कि जगदीशपुर निवासी शिमला बाई अपने बड़े पुत्र संजू राजवाड़े को घर से अलग कर दी है और अपने छोटे पुत्र विजय राजवाड़े के साथ रहती है। 26 नवंबर की शाम धान बंटवारे को लेकर संजू राजवाड़े घर में विवाद कर रहा था तो मां व छोटे भाई ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, आवेश में आकर संजू ने टाईल्स की सफाई करने वाला एसीड लेकर घर आया और मां, छोटे भाई के चेहरे में फेंक दिया। झुलसी शिमला बाई व विजय राजवाड़े को परिजन मेडिकल कालेज चिकित्सालय में लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। मामले में संजू राजवाड़े के खिलाफ धारा 124(1), 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है। वहीं संजू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिमला बाई व विजय राजवाड़े के खिलाफ भी मारपीट का जुर्म दर्ज किया है।






