खबरी गुल्लक। 17 दिसंबर 2024 ।
बलरामपुर - अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेमरसोत दलधोवा घाट में बस्ती के समीप देर रात गुड लोड हाइवा क्रमांक सीजी 15 DM 1047 के चालक ने नियंत्रण खो दिया और हाइवा सड़क किनारे पलट गई। जबकि दलधोवा घाट में सोमवार की रात एक अन्य घटना में सड़क किनारे ट्रक खड़ी कर उसमें चालक परिचालक सो रहे थे तभी एक हाइवा ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में चालक परिचालक को चोट आने पर पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात हुए इस हादसे की खबर पर बलरामपुर जिले की पुलिस हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी अमित मिंज के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
दलधोवा घाट बस्ती में गुड लोड ट्रेलर गांव के सूरज गुप्ता के घर से आगे मोड़ पर पलटी। राहत की बात यह है कि चालक को गंभीर चोटें नहीं आई है। दुर्घटना से मार्ग पर जाम की स्थिति भी निर्मित हुई। हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा किसी प्रकार पहल कर मार्ग पर यातायात व्यवस्था पुनः बहाल कराया गया ।








