डीजे की कम्पन से मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दब बालक की मौत, 4 की हालत गंभीर.. घटना से नागरिकों का दहला दिल, सिस्टम पर उठे सवाल

ADD

डीजे की कम्पन से मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दब बालक की मौत, 4 की हालत गंभीर.. घटना से नागरिकों का दहला दिल, सिस्टम पर उठे सवाल

0


खबरी गुल्लक।। खबरी गुल्लक।। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार केंवटपारा में रविवार की शाम एक तेज आवाज में बज रहे डीजे के कंपन से एक मकान का छज्जा ऐसे भरभरा कर गिरा मानो भूकंप आई हो। इस हादसे में 4 बालक सहित 5 लोग घायल हो गए। जिसमें  से एक बालक प्रशांत केवट 11 वर्ष की मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर नागरिकों को दहलाने के साथ सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।  मल्हार पुलिस ने डीजे आपरेटर और वाहन चालक को गैर इरादतन हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपी  फरार हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम मल्हार में एक धार्मिक आयोजन में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। जिसकी गूंज इतनी अधिक थी कि लोगों का हृदय धड़क रहा था। कंपन से भूकंप जैसा एहसास भी हो रहा था, इसी बीच  केंवटपारा में टुकेश केंवट के मकान का छज्जा गिर गया। छज्जा के  नीचे खड़े चंद्रशेखर केंवट 26 वर्ष, प्रशांत केंवट 11 वर्ष, दीपक केंवट 15 वर्ष, दीपेश केंवट 14 वर्ष और हेंमत केंवट 13 वर्ष  मलबे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। नागरिकों और पुलिस ने मलबा हटाकर घायलों को नजदीकी  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद  तीन घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान प्रशांत केंवट ने दम तोड़ दिया।  पुलिस ने बताया कि इस मामले में डीजे आपरेटर धर्मेद्र केंवट 25 वर्ष और वाहन चालक राज बावरे 19 वर्ष निवासी  बिनौरी पचपेड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दो अन्य आरोपी सुरेश केंवट व रामचरण केंवट जो आयोजक हैं  वे फरार हैं। पुलिस ने वाहन, डीजे, एम्पलीफायर, लैपटॉप व जनरेटर जब्त कर लिया है। नागरिकों का कहना है कि हाईकोर्ट द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करा पाने में प्रशासन नाकाम हो रहा है। डीजे पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)