ADD

खास खबर : स्वर्गीय दादा का सपना पूरा करने पोता ने उनकी तस्वीर के साथ 10 लोगों को कराई हवाई यात्रा..

0

 अंबिकापुर। खबरी गुल्लक ।। 19 अप्रैल 2025 ।। दादा जी के हवाई जहाज में उड़ने का सपना एक पोता ने  स्वर्गारोहण के बाद उनकी तस्वीर को हवाई यात्रा कराते हुए पूरी की। पोता को इस बात का मलाल है कि वह दादाजी को जीतेजी जहाज में नहीं उड़ा पाया मगर, स्वर्गीय दादाजी के इस सपने को देखते हुए पोता ने अब परिवार सहित गांव के अन्य ऐसे लोग जिन्होंने प्लेन में नहीं चढ़ा है, उन्हें अपने खर्च पर यह यादगार सफर कराने का संकल्प लिया है। अंबिकापुर से बिलासपुर और बिलासपुर से अंबिकापुर के इस सफर में परिवार के सदस्य, दुकान के कर्मचारी, परिचित सहित दस लोग शामिल रहे। खास बात यह रही कि पोता निखिल गोयल ने अपने दिवंगत दादा जी की तस्वीर को भी अपने साथ सफर कराया। उन्होंने इस यात्रा की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर किया है। 

दोस्तों यह कोई फिल्म की स्टोरी नहीं है बल्कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा के ग्राम पंचायत कंठी के व्यवसाई निखिल गोयल की है। खबरी गुल्लक से चर्चा करते हुए निखिल गोयल ने बताया कि वे ग्राम कंठी में हरिओम ट्रेडर्स दुकान का संचालन करते हैं। वे अपने दादा श्री जोगी राम गोयल से बहुत स्नेह करते थे। दादाजी ने उनसे जनवरी माह में कहा था कि वे हवाई जहाज में सफर करना चाहते हैं। उन्होंने मार्च महीने में उन्हें यह यात्रा कराने की योजना बनाई थी मगर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। दुर्भाग्य से 8 मार्च 2025 को दादाजी का स्वर्गारोहण हो गया। दादा जी की अंतिम संस्कार के सारे रस्म पूरी होने बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों से दादाजी के सपने के बारे में चर्चा की और यह संकल्प लिया कि वे अपनी आर्थिक स्थिति, क्षमता के अनुरूप ऐसे लोगों को हवाई जहाज में सफर कराएंगे जिन्होंने कभी प्लेन में नहीं चढ़ा है।  

अंबिकापुर से बिलासपुर तक 10 लोगों को कराई यात्रा

     दुकान का कर्मचारी वाहन चालक सुखदेव

स्व. जोगी राम गोयल के पोता निखिल गोयल ने खबरी गुल्लक से बताया कि उन्होंने अंबिकापुर से बिलासपुर और बिलासपुर से अंबिकापुर वापस आने के लिए 10 लोगों का प्लेन में टिकिट बुक किया। जिसमें उनकी दादी राजबाला देवी 66 वर्ष , करनी के दंपति पूर्व पटवारी भुनेश्वर कुशवाहा - धनेश्वरी कुशवाहा, दुकान के कर्मचारी वाहन चालक सुखदेव, निखिल की बहन रितिशा गोयल, सास मीना अग्रवाल, मामा अनिल अग्रवाल और साला शुभम अग्रवाल शामिल थे। निखिल गोयल के द्वारा आज 19 अप्रैल 2025 का अंबिकापुर से बिलासपुर से अंबिकापुर का 42912 रुपए में टिकिट बुक किया गया और यह सफर कराया गया। 

24 और 26 अप्रैल को भी कराएंगे सफर

निखिल गोयल खबरी गुल्लक से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 24 अप्रैल को दुकान के कर्मचारी रोहित दास और 26 अप्रैल को कंठी के ग्रामीण घनश्याम अग्रहरि और अनिमेष राजवाड़े को यात्रा कराएंगे। इसके लिए उन्होंने टिकिट बुक कर लिया है। इसी तरह हवाई चप्पल पहनने वाले गरीबों को अपनी छमता के अनुरूप भविष्य में भी प्लेन में सफर कराएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)