अंबिकापुर। खबरी गुल्लक।। 20 अप्रैल 2025।।
छत्तीसगढ़ के शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय अंबिकापुर के 44 में से 16 विद्यार्थियों का मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जेईई एडवांस के लिए चयन हुआ है। जेईई मेंस की परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालय के मेघावी छात्र प्रदीप सिंह ने सर्वाधिक 90 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता पाई है। मेंस में सफल होने वाले विद्यार्थियों में आदित्य कुमार सिंह, अनिल मरकाम, अंकित राजवाड़े, आशीष बैरागी, भूपेंद्र सिंह, चंद्रहास नाग, दीपक कुमार मराबी, हेमंत सिंह, जयसेना, मान सिंह, मेघा बर्मन, मोनिका, नीलेश सिंह, नीतिन कुमार एक्का, रोहित मराबी शामिल हैं। विद्यालय के प्रचार्य ओपी साहू ने बताया कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफलता के बाद विद्यार्थियों का चयन आईआईटी, एनआईटी के लिए होगा। अभी तक विद्यालय के 65 विद्यार्थी आईआईटी, एनआईटी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के साथ ही भविष्य भी बना चुके हैं। यहां के कई विद्यार्थियों के द्वारा विदेशों में भी नौकरी किया जा रहा है।





