सूरजपुर । खबरी गुल्लक।। (भूपेन्द्र राजवाड़े - जिला प्रतिनिधि सूरजपुर)
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले में पीएम मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई। प्रथम चरण में सूरजपुर जिले के 60 ग्राम पंचायतों में नगद भुगतान सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए डिजीटल सेवाओं का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से किया। पहले चरण में जिले के भैयाथान, रामानुजनगर, सूरजपुर, प्रतापपुर, ओड़गी व प्रेमनगर विकासखण्ड के 10-10 पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र शुरू किया गया है। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर के सेवा प्रदाताओं से एमओयू किया गया है। इन डिजीटल सुविधा केन्द्रों के शुरू होने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता को ग्राम पंचायतों में नगद भुगतान की सुविधा देने की गारंटी भी पूरी हो गई है। पंचायती राज दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नागरिकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाईन जुड़ें। ग्राम पंचायतों में डिजीटल सुविधा केन्द्रों से ग्रामीणों को अब बहुत सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी। वे अपने खातें से आसानी से राशि निकाल सकेंगे, अपने खाते से किसी अन्य के खाते में राशि ट्रांसफर कर सकेंगे।
अब ग्रामीण अपने ग्राम पंचायत में ही बिजली-पानी का भुगतान आसानी से कर सकेंगे। ग्रामीणों को पेंशन और बीमा जैसी अनेक सुविधाओं का लाभ अपनी ग्राम पंचायतों में ही मिल सकेगा। ग्राम पंचायतों में डिजीटल सुविधा केन्द्रों के शुरू हो जाने से ग्रामीणों को छोटे-छोटे कामों के लिए विकासखण्ड या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इन सुविधा केन्द्रों से किसान धान का भुगतान, महतारी वंदन योजना की राशि, पेंशन और अन्य योजनाओं की राशि का भुगतान किया जाएगा।





