.
उड़ीसा।खबरी गुल्लक ।। 14 अप्रैल 2025।। डिजिटल अरेस्ट कर ठगी के लगातार मामला सामने आने और पुलिस द्वारा लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने अभियान चलाने के बावजूद लोग इन चालबाजों के झांसे में आ रहे हैं और संपत्ति गंवा रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि विश्व विद्यालय के कुलपति को भी ठग झांसा देने में कामयाब हो रहे हैं। ताजा मामला ओडिशा का है जहां बरहमपुर विश्वविद्यालय की कुलपति गीतांजलि दास को सायबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 14 लाख रुपये की ठगी की। इस आरोप में पुलिस ने गुजरात से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपी खुद को ईडी का अधिकारी बता कुलपति दास से संपर्क किया। आरोपियों ने झांसा देते हुए कहा वे धन शोधन मामले में संलिप्त हैं। ठगो ने कुलपति दास को 14 फरवरी से 22 फरवरी तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया और अपनी सारी नकदी जमा करने को कहा गया। ठगो के कहे अनुसार दास ने चौदह लाख रुपये उनके खाते में डाल दिए। पुलिस ने बताया कि यह रकम लेने आरोपियों ने दास को 80 हजार रुपये लौटा कहा कि सत्यापन के बाद शेष राशि भी दे दी जाएगी। मगर उनके खाते में रकम नहीं आए।





