ADD

अगरिया समाज ने कहा सरगुजा संभाग के लोहार जाति को अगरिया जनजाति का दिलाएं पूर्ण दर्जा ... सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो को सौंपा ज्ञापन

0


 मैनपाट। 10 अप्रैल  2025 ।। महेश यादव।।  सीतापुर विधायक कार्यालय में विधायक रामकुमार टोप्पो के द्वारा अगरिया समाज की बैठक ली गई। बैठक में अगरिया समाज के जिला अध्यक्ष जगे राम अगरिया , सीतापुर ब्लॉक अध्यक्ष शोभन अगरिया, मैनपाट मनबहाल अगरिया, बतौली नान साय अगरिया सहित लगभग अगरिया समाज के 40 से 50 सदस्य  शामिल हुए और विभिन्न मांगों,मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मांगों में सरगुजा संभाग के लोहार जाति को अगरिया जनजाति का पूर्ण दर्जा दिये जाने की मांग भी शामिल है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि  छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सम्मिलित जिले सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, सूरजपुर एवं कोरिया जिले में मूल रूप से निवासरत लोहार जाति जो अगरिया जनजाति से संबंध है। समक्ष है। इसकी सारी सामाजिक संस्कृति समाहित है। जिनका पारम्पारिक पुरातन व्यवसाय लौह अयस्क को लौह भट्ठी में पिघलाकर ली निर्माण कर कृषि से संबंधित उपकरण एवं वस्तुएँ बनाना जिसका उपयोग कृषि उत्पादन एवं घरेलु उपयोग में करते आ रहे है, इसके बदले अनाज व कुछ रकम देते रहे हैं, जिससे जीवन-यापन करते आ रहे हैं। 

परंपराएं एक समान

ज्ञापन में कहा गया है कि अगरिया जनजाति से संबंध‌ समक्ष क्षेत्र के लोहार जाति जिनकी अगरिया जनजाति की सारी परम्पराएँ एक है समानता है, ऐसी लोहार जाति और अगरिया जनजाति का खान-पान रहन-सहन सामाजिक रीति रिवाज, पुजा-पाठ, देवी-देवता परम्पराएँ समी एक है। इनके मध्य बेटी-रोटी का भी संबंध है। दोनों में पुरी सामाजिक रीति-रिवाज से शादी-विवाह होता है. इनका वंश गोत्र-क्षेत्र के उरांव, गोंड़ जनजाति की तरह एक ही है। यह भी उल्लेखनीय है, कि क्षेत्र में निवासरत अन्य गैर जाति लोहार जो विश्वकर्मा को पूजने वाली लोहार जाति है, से इनका सामाजिक संबंध दूर-दूर तक नहीं है। रहन-सहन, खान-पान, रीति-रिवाज, पुजा-पाठ सामाजिक परम्पराएँ आदि में स्पष्ट भिन्नता है। यह लोग गैर जनजाति लोहार इनका जल तक ग्रहण करने में परहेज करते हैं। 

लोहार-लुहार को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति की सूची क्रमांक 1 में अगरिया जनजाति अंतर्गत शामिल करने की गई है अनुसंशा 

 ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि 17.05.2023 को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के द्वारा ग्राम पंडोरा, तह. कुनकुरी, जिला जशपुर में सुनवाई की गयी। संतुष्ट होते हुए पत्र क्रमांक 17.12.2023, दिनांक 25.09.20 23 के तहत उपरोक्त जिले के उक्त लोहार-लुहार को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति की सूची क्रमांक 01 में अगरिया जनजाति अंतर्गत शामिल करने हेतु अनुसंशा की गयी है। यह के आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान क्षेत्रिय इकाई अम्बिकापुर द्वारा भी पुरी जाँच परिक्षण सर्वेक्षण सोध कर निर्जातीय अध्ययन प्रतिवेदन पत्र क्रमांक 10, 2024 दिनांक 20.05.2024 के तहत सारे दस्तावेज के संचालक, आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान नवा रायपुर छ.ग. को अनुसंशा करते हुए कि ये लोहार एवं अगरिया एक ही है।  उक्त लोहार को शामिल किये जाने प्रेषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि समाज का उक्त प्रकरण संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नवा रायपुर छ.ग. में मई 2024 से लंबित है। जिससे  प्रमाणित, सत्यापित सुसंगत दस्तावेज सारगर्भित साक्ष्य, अनुसंसित निर्जातीय अध्ययन प्रतिवदेन व समस्त आधार को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त जिले में निवासरत ऐसे लोहार-लुहार जाति तो मूलतः अगरिया जनजाति की संस्कृति से स्पष्ट ओत-प्रोत परिलक्षित है कि उक्त मानवीय न्यायोचित मांग पर कार्यवाही करते हुए पूर्ण करने का महान करने का कष्ट करें। ताकि वंचित उपेक्षित यह समाज मुख्य धारा से जुड़कर संविधान द्वारा प्रदत्त संवैधानिक अधिकार का लाभ प्राप्त कर विकास के पथ पर अग्रसर हो सकें। ज्ञापन में सामाजिक भवन निर्माण की भी मांग की गई। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)