ADD

ब्रेकिंग न्यूज : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में अम्बिकापुर से एकता पैनल के मुकेश अग्रवाल एवं जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी अजीत अग्रवाल आपसी सहमति के आधार पर चुनाव मैदान से हटे ...

0


रायपुर। 9 अप्रैल 2025 ।। खबरी गुल्लक।।

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के चुनाव में पूरे प्रदेश में सभी व्यापारिक संगठनों ने आपस में समन्वय बनाकर प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री प्रदेश कोषाध्यक्ष के साथ साथ सभी जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री के भी पद को निर्विरोध कर लिया गया लेकिन दो जिलों के अतिरिक्त सरगुजा में प्रदेश उपाध्यक्ष पद हेतु समन्वय स्थापित नहीं हो पाया जिसके कारण यहां चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया था और दोनों उम्मीदवारों ने अपने अपने पक्ष में मतदान करने हेतु प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिए थे जिसके कारण अम्बिकापुर शहर में चुनावी माहौल गर्म हो गया और व्यापारी भी असमंजस में पड़ गए की दोर्नो स्थानीय प्रत्याशी हैं किसे चुना जाए। व्यापारियों में असमंजस की स्थिति को देखते कुछ वरिष्ठ व्यापारियों ने अम्बिकापुर में आपसी विवाद होने की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के पदाधिकारियों को उक्त संदर्भ में चिंता व्यक्त किए जिसके कारण दोनों प्रत्याशियों को रायपुर बुलाया गया जहां पर सतीश थुरानी और अमर परवानी ने दोनों प्रत्याशियों को व्यापारियों के हित में और अम्बिकापुर के हित में चुनाव न हो इसके लिए सहमति बनाने हेतु कहा जिसमे दोनों पैनल के प्रत्याशियों ने अपने अपने पैनल के आलाकमान के उपर उचित निर्णय लेने के लिये छोड दिया जिसमे आपसी सहमति बनाते हुए दोनों प्रत्याशियों को चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा गया । वरिष्ठजनों के सुझाव के बाद दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान से हटने का निर्णय लिया और इस निर्णय की जानकारी लिखित में आवेदन देकर चुनाव अधिकारी अमित अग्रवाल को अवगत कराया है जिसमे चुनाव अधिकारी ने कहा है कि चुकी नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है इसलिए चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराना पड़ेगा इसके लिए १४ अप्रैल को कोरम पूरा कर प्रदेश को जानकारी भेज दिया जाएगा। दोनों प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल और अजीत अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी व्यापारियों से अपील किया है कि कोई भी व्यापारी हम दोनों के लिए अब मतदान करने न जाएं। इन दोनों के इस निर्णय का सभी व्यापारियों ने स्वागत किया है और कहा है कि व्यापारियों के हित में यह उचित कदम उठाया गया है अब व्यापारियों में आपसी सौहार्द कायम रहेगा और सभी व्यापारीयों में एकजुटता बनी रहेगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)