अंबिकापुर। खबरी गुल्लक ।। 30 अप्रैल 2025।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल ने आज बुधवार को पुलिस राजपत्रित अधिकारी ,थाना ,चौकी प्रभारियों की बैठक आहूत कर अपराधों में कमी लाने चुस्त पुलिसिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब, गांजा, नशीली दवा सहित अन्य मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिरों की जाल बिछा तस्कर से लेकर इस गिरोह के जड़ तक पहुंच पूरे गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजें। इसके अलावा लंबित मामलों के निपटारे में भी गंभीरता पूर्वक ध्यान दें। पुराने बदमाशों पर नजर रखें, संदिग्धों पर भी नियमित कार्रवाई करें। किसी भी मामले की विवेचना और अनुसंधान में पूरी सावधानी बरते हुए अपराधी के बचाव के लिए कोई जगह न छोड़ें। उन्होंने सुशासन तिहार में आए समस्याओं के त्वरित समाधान के भी निर्देश दिए।
जुआ, सत्ता पर भी करें निरंतर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने थाना, चौकी प्रभारियों को जुआ - सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश देते हुए नशीले पदार्थ गांजा, प्रतिबंधित इंजेक्शन, अवैध शराब तस्करो पर सख़्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया। आपराधिक प्रकरणों मे शामिल गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश सहित आपराधिक गतिविधियों मे शामिल संदेहियो का डाटा संकलन कर पैनी नजर बनायें रखने के निर्देश दिए गए, नये बदमाशों का नाम सूची मे जोड़ने हेतु निर्देश दिए गये, सभी थाना/चौकी प्रभारियों कों ऑनलाइन रोजनामचा अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम कों त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण हेतु विधिसम्मत कार्यवाही कर अपराध के ग्राफ मे कमी लाने के निर्देश जारी किये गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा सहित जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी शामिल रहे।





