अंबिकापुर। खबरी गुल्लक।। नगर के सनराइज हायर सेकंडेरी स्कूल में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रगति, वार्षिक परीक्षा के परिणाम, और शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा करना था। शिक्षकों ने अभिभावकों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और उनके मासिक परीक्षण के परिणामों की जानकारी दी। साथ ही, विद्यार्थियों की गतिविधियों और उनकी समस्याओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस परिणाम के अंतर्गत कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा 'शबाना परवीन' ने पुरे विद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल किया। विद्यालय की समस्त गतिविधियों के संबंध में अभिभावकों के सुझाव आमंत्रित किए गए और उनके क्रियान्वयन का आश्वासन दिया गया। सम्मेलन में उपस्थित शिक्षकों ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि शिक्षा की गुणवत्ता और सह-शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने और अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री एफडी खान, प्राचार्य अभिजीत दासगुप्ता, अजहरूद्दीन खान, तथा समस्त शिक्षकों ने उपस्थित अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।







