कमलपुर और अजबनगर स्वास्थ्य केंद्र में बगैर सूचना गायब मिले आधा दर्जन कर्मचारी.. कोई 15 दिन तो कोई 6 महीने से मार रहा था नागा .. संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ अनिल शुक्ला ने जताई नाराजगी, प्रबंधन को फटकार, नोटिस जारी करने निर्देश

ADD

कमलपुर और अजबनगर स्वास्थ्य केंद्र में बगैर सूचना गायब मिले आधा दर्जन कर्मचारी.. कोई 15 दिन तो कोई 6 महीने से मार रहा था नागा .. संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ अनिल शुक्ला ने जताई नाराजगी, प्रबंधन को फटकार, नोटिस जारी करने निर्देश

0


अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 31 मई 2025।।  

  संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें सरगुजा संभाग डॉ अनिल कुमार शुक्ला के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजबनगर जिला-सूरजपुर  का आकस्मिक निरीक्षण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलपुर  में स्वास्थ्य सुविधा अव्यवस्थित , साफ सफाई का अभाव, दवाई का रखरखाव सही ढंग से व्यस्थित नहीं पाए जाने पर प्रपंधन को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि संस्था में जन मानस को प्रदर्शित किये जाने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के फ्लेक्सी एवं वैनर उक्त संस्था में नहीं पाया गया, जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का जन मानस तक लाभ प्राप्त हो सके एवं शासन के योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलपुर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिस कुमार मिश्रा, दिनांक 19.05.2025 से आज दिनांक तक व आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश पाण्डेय 2 दिवस व नितेश कुमार सिंह 1 दिवस तथा वन्दना टोप्पो स्टॉफ नर्स विगत 6 माह से बगैर सूचना/आवेदन के अनुपस्थित पाये गये गये हैं। इन कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने निर्देश दिए। 

अजबनगर अस्पताल में भी मिली लापरवाई 

संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजबनगर  में स्वास्थ्य सुविधा अव्यवस्थित पाया गया गया, साफ सफाई में विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया, दवाई का रखरखाव सही ढंग से व्यस्थित नहीं था। महिला वार्ड में महिला एवं पुरूष वार्ड में पुरूष मरीजों को ईलाज किये जाने हेतु निर्देश जारी किया गया। जन मानस को प्रदर्शित किये जाने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के फ्लेक्सी एवं बेनर उक्त संस्था में नहीं पाया गया, जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का जन मानस तक लाभ प्राप्त हो सके एवं शासन के योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयनगर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एन. किण्डों के द्वारा आवेदन दिया गया था, किन्तु अवकाश स्वीकृति के बगैर अपने कार्यस्थल से नदारद पाये गये। जिसे स्वीकृत पश्चात् अवकाश पर प्रस्थान किया जाना था।  सोहन कुमार तीन दिनों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे, इन कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजबनगर में प्रति शनिवार को सेक्टर-बैठक आयोजित की जाती है जो आज दिनांक को सेक्टर-बैठक आयोजित नहीं किया गया इस हंतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर को कारण बताओ नोटिस सूचना जारी करने निर्देश दिए, किस कारण से सेक्टर-बैठक आयोजित नहीं की गई। कई संस्थाओं में संक्टर बैठक आयोजित नहीं किया जाता है, जबकि शासन स्तर से निर्देश जारी हुआ है कि प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करने निर्देश दिए गए। 

मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारी शीघ्र करें पूर्ण

संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ अनिल कुमार शुक्ला ने  मौसमी  बीमारियों के रोकथाम हेतु दवाई की उपलब्धता पूर्व से ही सभी स्वास्थ्य केन्द्र में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही सर्पदंश के बचाव हेतु आवश्यक दवाईयों की भण्डारण भी तैयार रखें।आगामी आकस्मिक निरीक्षण में उक्त संस्था में पदस्थ किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा अपने कार्य पर अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। जिसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। उपरोक्त निरीक्षण का पालन प्रतिवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-सूरजपुर से 3 कार्यालयीन दिवस के भीतर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)