अंबिकापुर। खबरी गुल्लक।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के द्वारा सहायक उप निरीक्षक दिलबहार टोप्पो और प्रधान आरक्षक श्याम नारायण सिंह को सेवानिवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उन्हें पीपीओ. आदेश भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत कर्मचारियों के परिजन भी मौजूद रहे। समारोह में सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक दिलबहार टोप्पो स्वास्थगत कारणों से शामिल नहीं हो सके। उनकी पत्नी श्रीमती तेरेसा टोप्पो कार्यक्रम में शामिल हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि सहायक उप निरीक्षक दिलबहार टोप्पो एवं प्रधान आरक्षक श्यामनारायण सिंह ने ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन कर संवेदनशील पुलिसिंग में सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने परिजनों से चर्चा कर पुलिस परिवार के लिए कल्याण के लिए हर संभव मदद करने की बात कही गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, निरीक्षक अंजू चेलक, उप निरीक्षक (एम) अभय सिंह, समस्त कार्यालयीन स्टाप एवं सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कर्मचारी के परिजन शामिल रहे।








