अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।। 7 जून 2025।।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अम्बिकापुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के पिताश्री हाजी अब्दुल वहिद खान जी का 87 वर्ष की आयु में इलाज के दौरान रायपुर में 6 जून की सुबह निधन हो गया। उनका सुपुर्द-ए-खाक (अंतिम संस्कार) गृह क्षेत्र अम्बिकापुर के कब्रिस्तान में इस्लामिक रीति रिवाज के तहत कर दिया गया है. 8 जून को उनके निवास में तिजवा रस्म की अदायगी होगी।






