शांति कुंज हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित युवा चिंतन शिविर में शामिल हुए छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ...

ADD

शांति कुंज हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित युवा चिंतन शिविर में शामिल हुए छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ...

0


 अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
शांति कुंज  हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित  युवा चिंतन शिविर में  छत्तीसगढ़  युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर शामिल हुए। प्रान्तीय युवा चिंतन शिविर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार द्वारा  प्रान्तीय युवा चिंतन शिविर का 10 जून से 12 जून आयोजित है इसमें छत्तीसगढ़ के समस्त जिले से इस शिविर में युवा व युवतियां शामिल हो रहे हैं, समाज में किस प्रकार बदलाव लाई जाए इस विषय पर गहन चिंतन हो रहा है। युग निर्माण आयोजन वैश्विक स्वरूप, नेतृत्व क्षमता का विकास,  क्रांतिदुत युवा अग्रदूत एवं समयदान युगधर्म, रचनात्मक कार्यक्रम, लोग सेविका का दिशा बोध आदि गहन चिंतन किया जाएगा साथ ही जन्मशताब्दी वर्ष और हमारे दावित्व, प्रस्तुति अभिव्यक्ति विषय पर विस्तरीत चर्चा किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर  इसमें भाग ले रहे हैं, इस विषय पर राष्ट्रीय युवा शिविर के प्रभारी  के पी दुबे  से विस्तार पर उनकी चर्चा हुई, तत्पश्चात देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति आदरणीय चिन्मय पांड्या से मुलाकात हुई इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जोन प्रभारी श्री सुखदेव निर्मलकर जी छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रमुख ओ पी राठौर जी उपस्थित रहे इस युवा चिंतन शिविर में युवा - युक्तियाँ मिलकर लगभग 1000 प्रतिभागी शामिल हुए   छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष  विश्वविजय सिंह तोमर ने बताया कि इस शिविर में - युवा शक्ति   जाग्रत होकर सही दिशा में जुट जाये, तो समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन संभव है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे चरित्र निर्माण, नैतिकता और सेवा के मार्ग पर चलें तथा अपने जीवन को उद्देश्यपूर्ण बनाएं। उन्होंने जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के कार्यक्रमों के लिए अपनी प्रतिभा और कौशल का एक अंश लगाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि युवा जागरण अभियान समाज के नव निर्माण हेतु प्रतिबद्ध है। इस अभियान का उद्देश्य ऐसे युवाओं का निर्माण करना है जो अपने व्यक्तित्व को श्रेष्ठ बनाकर समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा बनें।   इस अवसर पर अंबिकापुर जिला समन्वयक नन्द किशोर गोस्वामी, अंबिकापुर दिया प्रभारी विनीत तिवारी, दीपक जायसवाल , सीताराम सदावर्ती, विमल रजक इत्यादि भी शामिल हुए

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)