ADD





कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने उत्कृष्ट कार्य पर अंबिकापुर तहसीलदार उमेश्वर सिंह बाज को किया सम्मानित... बेहतर कार्य पर अधिकारी कर्मचारियों को मिला प्रशस्तिपत्र

0

 

अंबिकापुर।।खबरी गुल्लक।। 15 अगस्त 2025

संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कृषि मंत्री रामविचार ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जवानों के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा बेहतर कार्य पर अधिकारी कर्मचारियों को और परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अंबिकापुर तहसीलदार उमेश्वर सिंह बाज को भी कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल भी मंच पर मौजूद थे। 





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)