अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
पशुधन विकास विभाग अंबिकापुर सरगुजा द्वारा 100 दिवस की कार्य योजना अंतर्गत बकरियां में नस्ल सुधार कार्यक्रम अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण का समापन समारोह फील आनंदम मल्टी एक्टिविटी सेंटर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती मंजूषा भगत महापौर नगर पालिका निगम अंबिकापुर एवं विशिष्ट अतिथि आकाश गुप्ता एवं विकास गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित किया गया। अतिथियों के सम्मान के पश्चात सभी
प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा नोडल अधिकारी डॉक्टर रुपेश सिंह द्वारा दी गई जिसमें यह बताया गया कि जिला सरगुजा के नवाचार कार्यक्रम बकरियां में कृत्रिम गर्भाधान को सुशासन विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर लागू किए जाने हेतु प्रदेश के सभी पशु चिकित्सा सहायक शल्य एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारियों को जिला सरगुजा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह बहुत ही गौरव का विषय है कि सरगुजा जिला बकरियां में कृत्रिम गर्भाधान शुरू करने वाला प्रदेश का पहला जिला है। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी श्री अमित वर्मा के द्वारा किया गया, आभार प्रदर्शन उमेश कुशवाहा ने किया गया। कार्यक्रम में डॉ अनिल चौहान, डॉक्टर रितेश जायसवाल, डॉक्टर सफदर अली खान, डॉ विकास जायसवाल, डॉ ममता, विवेक गुप्ता , डॉ राहुल पेंड्रा, अनिल तिवारी लक्ष्मण सिंह एवं नीरज सिन्हा उपस्थित थे।

.jpg)






















