बतौली।। खबरी गुल्लक (अचल गुप्ता)।।
मोटरसाइकिल चोरी की अलग - अलग घटनाओं में बतौली पुलिस ने तीन बाइक लावारिश हालत में बरामद करने में सफलता पाई है। अज्ञात चोरों के द्वारा बतौली थाना क्षेत्र और बलरामपुर जिला के तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र से उक्त मोटरसाइकिल की चोरी की गई थी। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अनुदीप तिग्गा साकिन बासाझाल तुतपारा थाना बतौली में 23 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 17/08/25 को उसने मोटरसायकल को देवरी रोड के पास खड़ा किया था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है । मामले मे धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
पुलिस ने बताया कि चोरी गई मोटरसाइकिल क्रमांक एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी/15/डीटी/2313 ग्राम नकना में मिली जबकि अन्य 2 मोटरसायकल सीजी/ 04/एलसी/ 2725 पल्सर मोटरसायकल एवं मोटरसायकल क्रमांक सीजी/30/ 5073 को देवरी रोड बतौली से बरामद किया गया है। बरामद मोटरसायकल के संबंध में थाना बतौली एवं चौकी तातापानी बलरामपुर में जांच की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी पी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक रविश लकड़ा, आरक्षक राजेश खलखो, विकास एक्का, राजू कुजूर, नवीन खलखो एवं भगलू पैकरा सक्रिय रहे।

.jpg)





















