इंस्टाग्राम पर तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी, छात्र से उड़ाए 1.60 लाख रुपए...

ADD

इंस्टाग्राम पर तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी, छात्र से उड़ाए 1.60 लाख रुपए...

0


भिलाईनगर।। खबरी गुल्लक।।

ऑनलाइन ठगी का नया तरीका सामने आया है। तंत्र-मंत्र और प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाने के नाम पर भिलाई के एक छात्र से 1 लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। मामला सामने आने पर स्मृतिनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। पीड़ित छात्र अमन कुमार साहू 20 वर्ष निवासी इंदिरा नगर सुपेला ने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रहा था, तभी उसकी नजर "गुरुमाता" नाम की एक आईडी पर पड़ी। आईडी पर तंत्र विद्या और प्रेत बाधा दूर करने के विज्ञापन थे। अमन ने जिज्ञासा में उस आईडी पर संपर्क किया। वहां से उसे एक मोबाइल नंबर मिला और बातचीत शुरू हुई। ठग ने अमन की समस्या सुनकर कहा कि पूजा करनी होगी, जिसकी लागत 2250 रुपए आएगी। अमन ने सहमति दी और फोन पे से राशि भेज दी। इसके बाद ठग ने अलग-अलग बहाने बनाए—कभी पूजा में बाधा आ रही है, कभी भैरव पूजा और भंडारे की बात, तो कभी "सोने का चूड़ा" बेचकर पैसा लौटाने का लालच दिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 8 सितंबर से 17 सितंबर 2025 के बीच किस्तों में 1,59,900 रुपए ठग लिए गए। वीडियो कॉल के जरिए "पूजा-पाठ" दिखाकर भरोसा दिलाया जाता रहा। बार-बार नई मांग रखी जाती रही। स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने छात्र की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर ठगों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्य खंगाल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)