बिग ब्रेकिंग: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में बेरोजगारों के उम्मीदों पर कुठाराघात, 448 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निरस्त...! आवेदन से जमा तीन करोड़ रुपए की वापसी को लेकर कोई निर्देश नहीं, अभ्यर्थियों में निराशा...

ADD

बिग ब्रेकिंग: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में बेरोजगारों के उम्मीदों पर कुठाराघात, 448 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निरस्त...! आवेदन से जमा तीन करोड़ रुपए की वापसी को लेकर कोई निर्देश नहीं, अभ्यर्थियों में निराशा...

0


अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 19 सितंबर 2025।।

मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर और संबद्ध जिला चिकित्सालय के लिए वर्ष 2022- 23 में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के 448 पदों के लिए शुरू किए गए भर्ती प्रकिया को शासन द्वारा अचानक निरस्त कर दिए जाने से  आवेदन करने वाले एक लाख से अधिक उम्मीदवारों में घोर निराशा है। शासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया गया मगर फिर वापसी को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं होने से अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी का आरोप भी लगाया है। 




अभ्यर्थियों का कहना है कि रक्त पदों के लिए अजा और अजजा वर्ग के लिए 200 और अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क था। इस तरह करीब तीन करोड़ रुपए आवेदन से ही जमा हुए थे। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी  भारती प्रक्रिया के आगे बढ़ने और पात्रता अनुसार नौकरी की बाट जोह रहे थे,मगर उनकी उम्मीदों पर उस वक्त कुठाराघात लगा जब स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा 18 सितंबर 2025 को भर्ती प्रक्रिया ही निरस्त कर दिया गया। 

पूर्व में भर्ती प्रक्रिया व्यापम को भेजने थी तैयारी

बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर पूर्व में मेडिकल कॉलेज में स्वशासी समिति की बैठक आहूत हुई थी,जिसमें भर्ती प्रक्रिया को व्यवसायिक परीक्षा मंडल को सौंपने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत कॉलेज प्रबंधन के द्वारा इसका विधिवत प्रस्ताव संचालक को 5 माह पूर्व ही भेज दिया गया था, मगर शासन के द्वारा भर्ती प्रक्रिया को व्यवसायिक परीक्षा मंडल को देने के बजाय निरस्त कर दिया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)