मैनपाट। खबरी गुल्लक ।। (महेश यादव) 7 सितम्बर 2025।
वन परिक्षेत्र नर्मदापुर अंतर्गत बारवाली गांव में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात दो हाथियों के दल ने गांव के पास चर रही भैंस पर हमला कर उसकी जान ले ली। भैंस रामा यादव पिता पबारु यादव की थी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथी अचानक जंगल से निकले और चर रही भैंस पर हमला कर दिया। “हम लोग खेत की ओर जा रहे थे तभी जोरदार आवाज सुनाई दी। देखा तो हाथी भैंस को पटक रहे थे, हम कुछ कर ही नहीं पाए,” ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया।
पीड़ित भैंस मालिक रामा यादव ने कहा, “भैंस हमारे परिवार की आजीविका का आधार थी। अब उसके मरने से हमें बड़ा नुकसान हुआ है। सरकार से मुआवजे की मांग करते हैं।”
गांव के बुजुर्ग किसान सोहन लाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों का दल बारवाली और आसपास के जंगलों में लगातार घूम रहा है। “रात-बेरात हाथी खेतों तक आ जाते हैं, बच्चे और महिलाएं घर से बाहर निकलने में डरते हैं,” उन्होंने कहा।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति जंगल की ओर न जाए और पूरी तरह सतर्क रहे। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल के गहरे हिस्सों में खदेड़ने की कोशिश की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथियों की बढ़ती आवाजाही पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि फसल और मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।






