अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के द्वारा वर्ष 2022 में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए प्रारंभ की गई भर्ती प्रक्रिया को बंद करने के विरोध में आज NSUI ने जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन सौंपा है। 2022 में कांग्रेस की सरकार रहते राजमाता देवेंद्र कुमारी सिहदेव मेडिकल कॉलेज में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सैकड़ों पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। इन पदों पर नौकरी की आस में हजारों बेरोजगार युवाओं ने शुल्क के साथ आवेदन पत्र मेडिकल कॉलेज में प्रस्तुत किया था। बेरोजगार युवाओं के द्वारा भरे गए आवेदन शुल्क से मेडिकल कॉलेज ने करोड़ों रुपए की कमाई की, लेकिन भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया। अब भर्ती विज्ञापन जारी होने के करीब 3 वर्ष के बाद अचानक भर्ती की उस प्रक्रिया को निरस्त कर व्यापम के माध्यम से भर्ती का निर्णय लिया गया है। NSUI अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार का यह निर्णय बेरोजगारों पर दोतरफा मार है। इस निर्णय के कारण आवेदन प्रस्तुत करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क तो डूबा ही, साथ ही नियुक्ति का इंतजार करते कई बेरोजगारों की भर्ती की आयु भी पर हो गई है। इस मामले में NSUI ने मेडिकल कॉलेज के डीन अविनाश मेश्राम को 3 सूत्रीय ज्ञापन दिया है। NSUI ने अभ्यर्थियों के शुल्क वापसी के साथ ही भर्ती की आयुसीमा में छूट की मांग की है। साथ ही आगामी भर्ती प्रक्रिया को समयसीमा में पारदर्शिता पूर्ण तरीके से पूर्ण करने की मांग की है। NSUI ने भर्ती शुल्क 1 सप्ताह के भीतर वापस करने की मांग की है। मांगे पूर्ण नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है। NSUI के दल में धीरज गुप्ता, अंकित जायसवाल, आकाश यादव, ऋषभ जायसवाल, अभिषेक सोनी, गौतम गुप्ता, द्विपेश धर, राधे अग्रवाल, अभिनव पांडे, परमेश्वर भगत, लोलर सिंह, अनमोल बड़ी, आयुष सोनी, प्रखर रवानी, शुभम सोनी, रतिभान पल, प्रियांशु जायसवाल, नीतीश यादव, प्रिंस, ईश्वर राजवाड़े, विनीत सिंह सहित बड़ी तादाद में NSUI के कार्यकर्ता मौजूद थे।






