गाँधी जयंती पर आयोजित होने वाली विशेष ग्रामसभाओं में आदि कर्मयोगी योजना पर होगा मंथन

ADD

गाँधी जयंती पर आयोजित होने वाली विशेष ग्रामसभाओं में आदि कर्मयोगी योजना पर होगा मंथन

0

सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं उनके आश्रित ग्रामों में 02 अक्टूबर से ग्राम सभाओं के आयोजन के आदेश जारी किए हैं। जिनमें आदि कर्मयोगी योजना अंतर्गत सभी चिन्हांकित 284 ग्रामों में विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन कराया जाना है। इन ग्रामसभाओं में गांव के विकास के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आम सहमति पर चर्चा किया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा जनजातीय इलाकों के समुचित विकास के लिए आदि कर्मयोगी अभियान के तहत गांवों में पेयजल की व्यवस्था, सिंचाई की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, बिजली, संपर्क पथ, स्वच्छता के लिए कचरों का निपटान, नालियों का प्रबंध समेत मूलभूत आवश्यकताओं को धरातल पर उतारने की कवायद की जा रही है। गांव के विकास के साथ साथ ग्रामीणों को आजीविका से कैसे जोड़ा जाये, इसकी पहल भी आदि कर्मयोगी योजना के माध्यम से की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)