शासकीय अस्पताल के दवा में अंकित नहीं थी निर्माण और कालातीत तिथि .... जेडी स्वास्थ्य डॉ अनिल ने प्रतापपुर चिकित्सालय का निरीक्षण कर उजागर की बड़ी लापरवाही, बलरामपुर cmho कार्यालय में गायब मिले एक दर्जन कर्मचारी

ADD

शासकीय अस्पताल के दवा में अंकित नहीं थी निर्माण और कालातीत तिथि .... जेडी स्वास्थ्य डॉ अनिल ने प्रतापपुर चिकित्सालय का निरीक्षण कर उजागर की बड़ी लापरवाही, बलरामपुर cmho कार्यालय में गायब मिले एक दर्जन कर्मचारी

0

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।। 

सरगुजा संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने 8 अक्टूबर को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बलरामपुर और सूरजपुर जिलों के स्वास्थ्य संस्थानों में गंभीर लापरवाहियां उजागर की हैं।  डॉ. शुक्ला ने प्रातः 11:10 बजे बलरामपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय और सायं 6:25 बजे सूरजपुर जिले के प्रतापपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यसंस्कृति और अनुशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।  इसी दिन शाम को डॉ. शुक्ला ने सूरजपुर जिले के प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां की स्थिति और भी चिंताजनक पाई गई। स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई का अभाव था, दवाओं का रखरखाव बेहद अस्त-व्यस्त पाया गया। कई दवा डब्बों पर निर्माण और समाप्ति तिथि (MFG व EXP Date) अंकित नहीं थी।  ड्रेसिंग कक्ष, वॉशरूम और टॉयलेट में गंदगी का आलम था। मरीजों की सुविधा हेतु आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी प्रदर्शनी, बैनर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रचार सामग्री पर्याप्त मात्रा में नहीं पाई गई। यह भी पाया गया कि पुरुष वार्ड में महिला मरीज और महिला वार्ड में पुरुष मरीज भर्ती थे, जिससे स्वास्थ्य केन्द्र के प्रबंधन पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं।  

 बलरामपुर cmho कार्यालय में कई कर्मी मिले अनुपस्थित 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, बलरामपुर में शासन द्वारा निर्धारित कार्य समय प्रातः 10:00 बजे तक अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डॉ. शुक्ला ने इस पर कड़ा असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्वयं स्तर से औचक निरीक्षण करें और समयपालन सुनिश्चित करें।  निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी कई-कई दिनों से अनुपस्थित पाए गए, जिनमें प्रमुख रूप से आरएसबीवाई से  दिवेश श्रीवास्तव (1 दिन),  एम. एस. प्रमार (1 दिन), स्टोर कीपर  अरबिंद पटवा (4 दिन),  भैयालाल सिंह (4 दिन), सहायक ग्रेड-02  अवरेष टोप्पो (2 दिन),  चंद्रिका प्रजापति (2 दिन),  पुरुषोत्तम देव पैकरा (4 दिन),  प्रतिभा लकड़ा (1 दिन),  रविकांत गुप्ता (4 दिन),  प्रमाडे मिंज (1 दिन),  ग्रेजोरी कुजूर (1 दिन),  मिथिलेश कुजूर (2 दिन) सहित अन्य कई कर्मचारी शामिल हैं। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  


 प्रतापपुर में भी गायब मिले कर्मचारी

निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सा अधिकारी और नर्सिंग स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। इनमें डॉ. विकास गुप्ता (3 दिन), डॉ. निमेष दूबे (5 दिन), डॉ. विकास सिंह (7 दिन), डॉ. सिवाली सिंह (1 दिन), सहित अन्य चिकित्सा कर्मी, स्टाफ नर्स एवं सफाई कर्मचारी शामिल हैं। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।  स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में संचालित निजी दवा दुकान को भी कैम्पस से बाहर स्थानांतरित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूरजपुर को निर्देश जारी किया गया है।  

 निलंबन की दी चेतावनी  

डॉ. शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि दोनों जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संस्थाओं की लापरवाहियों को तत्काल सुधारें और समयपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगली आकस्मिक जांच के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के अनुपस्थित पाए जाने पर *निलंबन की कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी* और उसके लिए संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।  




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)