सूरजपुर/ बिहारपुर ।। (पप्पू जायसवाल) ।। खबरी गुल्लक।।
सूरजपुर जिले के ओड़गी थाना क्षेत्र में रविवार शाम मां कुदरगढ़ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ भयंकर सड़क हादसा हुआ। बांक के पास तेज रफ्तार बुलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े महुआ के पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा टूटकर उड़ गया। भीतर बैठे लोगों में कोहराम मच गया।
हादसे में मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के कुम्हिया गांव के निवासी सतीश ठाकुर मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वाहन में कुल आठ श्रद्धालु सवार थे, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि तीन हल्की चोटों के साथ सुरक्षित हैं। सभी यात्री एक ही गांव से थे जो दिन भर कुदरगढ़ धाम के दर्शन करके वापस लौट रहे थे।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और घायलों को ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार गंभीर रूप से घायल कई यात्रियों के सिर, पैर और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है। जरूरत पड़ने पर उन्हें बड़ी अस्पतालों में रेफर किया जाएगा।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बुलेरो तेज रफ्तार में था, जिसकी वजह से चालक गाड़ी पर नियंत्रण गंवा बैठा और वाहन सीधे महुआ के पेड़ से जा टकराया। यह क्षेत्र पहले भी हादसों के लिए लगातार जोखिम भरा माना जाता रहा है, खासकर शाम के समय दृश्यता कम होने के कारण।
ओड़गी पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर मृतक का पंचनामा किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस क्षेत्र के ग्रामीणों से भी घटनाक्रम के बारे में पूछताछ कर रही है।
सतीश ठाकुर की मौत की खबर जैसे ही कुम्हिया गांव पहुंची, जहां मातम छा गया।





