अम्बिकापुर।। खबरी गुल्लक ।। 23 नवम्बर 2025।।
करीब 10 माह पूर्व संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में व्यवसाई को धमकी देकर 11 लाख रुपए की उगाही और बाइक की लूटपाट के मामले में गिरफ्तार हरियाणा का खूंखार फौजी गैंग जेल से जमानत पर छुटने के बाद अंबिकापुर में पेशी पर आया और वकील फैजान अंसारी के कहने पर शहर से लगे ग्राम कांतिप्रकाशपुर में विवादित भूमि से कब्जा हटाने धमकी दिए जाने से ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार बन गए। धमकी दिए जाने से उत्तेजित ग्रामीणों ने फौजी गैंग हरियाणा के तीन सदस्यों की जमकर कुटाई कर दी। प्रार्थी सद्दाम खान की शिकायत पर कोतवाली अंबिकापुर पुलिस ने हरियाणा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि आरोपी अधिवक्ता फैजान अंसारी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक बलेनो कार, लोहे का चापर, स्टील का रॉड और बांस का डंडा बरामद किया गया है। पुलिस ने इसे संगठित अपराध की श्रेणी में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सद्दाम खान निवासी मोमीनपुरा, थाना कोतवाली अम्बिकापुर ने बताया कि 22 नवम्बर 2025 को उसे मोहम्मद साहिल ने फोन कर कांतिप्रकाशपुर, लुचकी घाट के पास बुलाया, जहाँ जमीन की नपाई का विवाद चल रहा था। मौके पर पहुँचने पर उसने देखा कि दो पक्षों के बीच झगड़ा चल रहा था। इस दौरान फैजान अंसारी ने हरियाणा के कुछ युवकों को बुलाया, जो कार (क्रमांक HR5651DB) से पहुँचकर धारदार हथियार, रॉड और डंडे से हमला करने लगे। आरोपियों ने प्रार्थी सद्दाम खान, आमिर खान और मोहम्मद साहिद खान को मारपीट कर धमकी दी कि अगर वे दोबारा जमीन में पहुँचे तो उनके साथ गंभीर अंजाम होगा। झगड़े के दौरान एक मोबाइल फोन टूट गया और एक अन्य व्यक्ति द्वारा की जा रही वीडियो रिकॉर्डिंग को आरोपियों ने नष्ट कर दिया। आसपास भीड़ जमा होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल ने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस टीम निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक अदीप प्रताप सिंह, विवेक पांडेय, प्रधान आरक्षक सूरज राय, आरक्षक अमरेश सिंह व संजीव चौबे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को घटना स्थल से भागते समय गिरफ्तार कर लिया।प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 296(बी), 351(3), 115(2), 191(3) के साथ 25-27 आर्म्स एक्ट तथा संगठित अपराध संबंधी धारा 111(2)(ख) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
यह तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
1. सागर उर्फ पहलवान पिता रमजानीक 24 वर्ष निवासी इसराना, जिला पानीपत (हरियाणा)
2. अमित कुमार पिता करमवीर 37 वर्ष निवासी खेड़ीसाथ, थाना आई.एम.टी., जिला रोहतक (हरियाणा)
3. विजय लोहार उर्फ सत्यपाल लोहार 28 वर्ष, निवासी किलोई, थाना रोहतक, जिला रोहतक (हरियाणा) शामिल हैं।





