अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
बिलासपुर के लालखदान रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण रेल दुर्घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने और लगभग 10 यात्रियों की मृत्यु की आशंका जताई जा रही है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज़ आलम गांधी ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना रेलवे की घोर लापरवाही और सरकार की निष्क्रियता का परिणाम है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा जब जनता मर रही है, तब भाजपा सरकार चुनावी रैलियों में व्यस्त है। लगता है, इनके लिए मालगाड़ी जनता की जान से ज्यादा कीमती है।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य, दोनों ही सरकारें जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ चुकी हैं। रेल हादसे अब आम हो गए हैं, क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ कागज़ों में सीमित रह गई है। परवेज़ आलम गांधी ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि घायलों के तत्काल उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए मृतक परिवार को 50 -50 लाख, घायलों को 10-10 लाख दिया जाए और इस हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों एवं रेल प्रबंधन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस भयावह लापरवाही को किसी भी सूरत में माफ़ नहीं किया जा सकता। दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।






