ADD

बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुसने वाला चोर आकाश अग्रवाल उर्फ कल्लू पकड़ाया .. 100 से अधिक सीसी टीव्ही कैमरा खंगालने पर पुलिस को मिला सुराग ... अंबिकापुर में हुई थी वारदात...

0


अम्बिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 21 दिसंबर 2025।। 

शहर के सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण भंडार में रात के सन्नाटे में दबिश देने वाले नकाबपोश चोर को पुलिस ने धर दबोचा। महिलाओं वाला काला बुर्का पहनकर आकाश अग्रवाल उर्फ कल्लू आभूषण भंडार के तीसरी मंजिल में चढ़ा था। मगर पड़ोसी द्वारा आहट सुन शोर मचाने से वह चोरी में सफल नहीं हो सका था, पकड़े जाने के भय से वह भाग गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के दिशा निर्देश पर अम्बिकापुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने उसे 100 से अधिक सीसी टीव्ही कैमरे से मिले सुराग से दबोच लिया। उसके कब्जे से वेल्डिंग मशीन, प्लायर, वायर कटर, वेल्डिंग रॉड, टॉर्च और वायर एक्सटेंशन बरामद किया गया।

13 दिसंबर की रात करीब 11 बजे ये बुर्का चोर दुकान पर सेंध लगाने पहुंचा। पहले CCTV कैमरा और बिजली का तार काटा, फिर सोना-चांदी चोरी करने की कोशिश की। मगर पड़ोसी का शोर सुन कामयाब नहीं हो पाया।  दुकान मालिक राज सोनी जब दूसरे दिन 14 दिसंबर को दुकान में पहुंचा और बिजली गुल होने पर बिजली कर्मचारी को बुला वायरिंग की जांच की तो पता चला तार कटा हुआ है।  सीसी टीव्ही कैमरे में  चोर की करतूत रिकॉर्ड हुई थी। जब सीसी टीव्ही कैमरे की फुटेज देखी गई तो बुर्के में छिपा चोर नजर आया!

राज सोनी की रिपोर्ट पर थाने में धारा 4, 305(A) BNS दर्ज किया गया था। CCTV फुटेज और तकनीकी जानकारी से आरोपी की पहचान आकाश अग्रवाल पिता रोशन लाल निवासी ब्रह्म रोड शीतला वार्ड के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने  जुर्म कबूल कर लिया।  तलाशी में उसके कमरे से औजार जब्त कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी शशिकांत सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक अजीत कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, रमेश राजवाड़े, अमित विश्वकर्मा और नितिन सिन्हा की अहम भूमिका रही। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)