ADD

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में पांच दिन लगेगा विशेष शिविर... देश को मिलेंगे नए योग गुरु

0


अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में दिनांक 5 से 9 दिसंबर तक पांच दिवसीय मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें सरगुजा जिले से पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी कमलेश योगी के नेतृत्व में योग शिक्षक श्री सुधीर पांडेय, कौशलेंद्र पांडेय, मंगलेश श्रीवास्तव,विनय सिंह, कौशलेंद्र पांडेय, प्रमोद चौधरी, कृष्ण मुरारी चौधरी, द्वितेद्र मिश्रा, विकास पाण्डेय, कृष्णा ठाकुर सम्मिलित होने के लिए आज प्रस्थान किया। 

इस शिविर में अंतरराष्ट्रीय योग गुरु स्वामी रामदेव जी के द्वारा प्रातः 5 बजे से 7:30 बजे योग सत्र एवं 11 बजे से बौद्धिक परिचर्चा, एवं संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी मुख्य योग शिक्षक बनने पश्चात जिला सरगुजा को योग के सूत्र में बांधने का प्रयास किया जाएगा। वर्तमान समय में योग विज्ञान को सभी मानव को अपनाने की अत्यंत आवश्यकता है तभी मानव की मानवता बचेगी और जीवन बचेगा अन्यथा मानव जीवन असमय समाप्त हो जायेगी, क्योंकि मानव नशा, वासना रसना, भोग-विलास,बीमार, लाचार,कायर, कमजोर,दुखी, दरिद्र बनकर जीवन व्यतीत कर रहा है। वास्तव में मानव शरीर, सृष्टि का सृजन कितना अदभुत अविश्वसनीय अकल्पनीय सुंदर है इसका वास्तविक सुख योग विज्ञान को आत्मसात करने वाला व्यक्ति ही ले पायेंगे और पूर्ण आयु को प्राप्त करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)