अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 6 जनवरी 2026।।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मोमिनपुरा की रहने वाली शमा परवीन को उसके ही पति ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि एक ही झटके में तीन तलाक बोलकर घर से बाहर भी निकाल दिया। मामला इतना गंभीर है कि आरोपी पति खुद को राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद का अध्यक्ष बताता है।
शमा परवीन का आरोप है कि उसका पति शेख आमिन हुसैन पिछले करीब तीन महीने से उसे गाली-गलौज और मारपीट कर लगातार प्रताड़ित कर रहा था। पीड़िता के मुताबिक, शेख आमिन का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है। वह कथित महिला को घर पर भी लाता था और बंद कमरे में घंटों उसके साथ रहता था। जब शमा ने इस पर आपत्ति जताई, तो उसके साथ रोजाना मारपीट शुरू हो गई।
आरोप के अनुसार 16 दिसंबर 2025 को विवाद इतना बढ़ा कि शेख आमिन ने शमा परवीन के सामने लगातार तीन बार तलाक बोल दिया और उसकी पिटाई करते हुए उसे घर से निकाल दिया। मजबूर होकर शमा अपने मायके चली गई और बाद में थाने जाकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच के बाद शेख आमिन हुसैन के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3) और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। यानी, तीन तलाक देने का मामला अब सीधे कानून की गिरफ्त में है, क्योंकि 2019 के इस कानून के तहत तिहरा तलाक दंडनीय अपराध है।
इधर मामला यहीं नहीं रुका। अपनी बहन के साथ हुई मारपीट और उसे घर से निकाले जाने की बात जब शमा के भाई तस्लीम खां तक पहुंची, तो उसने भी अपने तरीके से न्याय करने की कोशिश की। आरोप है कि 3 जनवरी को तस्लीम खां ने सद्भावना चौक पर अपने जीजा शेख आमिन हुसैन की जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना के बाद पुलिस ने तस्लीम खां के खिलाफ भी बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 115(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। यानी अब इस पूरे प्रकरण में पति भी कानून के कटघरे में है और साला भी, दोनों पर केस दर्ज हो चुका है। अंबिकापुर के मोमिनपुरा मोहल्ले की यह शर्मनाक घटना एक बार फिर कई सवाल खड़े करती है । एक ओर तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून मौजूद है, दूसरी ओर खुद को मानवाधिकार का पैरोकार बताने वाला शख्स ही अपनी पत्नी के बुनियादी अधिकारों का खुलेआम उल्लंघन करता दिख रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस जांच और कोर्ट की कार्रवाई से शमा परवीन को कितनी जल्दी और कितना न्याय मिलता है।

.jpg)





















