अंबिकापुर। कोलकाता में हुए जूनियर चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में 17 अगस्त को संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में आपात कालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी चिकित्सा सेवाएं ठप रहेगी। शाम 4 बजे से शहर के महामाया चौक से घड़ी चौक तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
चिकित्सा सेवाओं से जुड़े संगठनों, चिकित्सकों के साथ इस संबंध में जानकारी के लिए सोशल मीडिया में बेटी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं जैसे नारों के साथ पोस्ट किए जा रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों ने व्हाट्स एप ग्रुप में एक पोस्ट जारी कर कैंडल मार्च में आम नागरिकों से भी शामिल होने आह्वान किया गया है।





