ADD

बिग ब्रेकिंग: करमहा के उफनते सरौती घाघी झरना नदी में बह गया माझी दंपत्ति, 1 किमी दूर पति मिला अचेत, दूसरे दिन शनिवार को पत्नी की मिली लाश.. पहुँचविहीनता बनी अभिशाप...

0


 मैनपाट। (महेश यादव)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट स्थित पहुंच विहीनता के अभिशाप से जूझ रहे ग्राम पंचायत करमहा के माझी दंपत्ति उफनते सरौती घाघी झरना नदी में बह गए। शुक्रवार 16 अगस्त को यह घटना हुई, शुक्रवार को ही करीब आधा किमी दूर नदी किनारे पति ढोला माझी 55 वर्ष झाड़ियों में फंसा घायल अवस्था में मिला जबकि उसकी पत्नी विनई माझी 50 वर्ष का शव दूसरे दिन शनिवार को आज करीब तीन किमी दूर मिला। पुलिया के अभाव में ग्रामीण जान हथेली पर रख इस नदी को पार करते हैं। हर साल उफनते नदी को पार करते समय बह जाने से ग्रामीणों की मौत होने की घटनाएं होती हैं। करमहा में हुए घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक माझी दंपत्ति कल शुक्रवार को नवानगर बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था। काफी देर बाद भी जब वे वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। परिजनो ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए  सरौती घाघी झरना नदी में उन्हें ढूंढना शुरू किया। शुक्रवार को ही पति घायल अवस्था में 


जबकि उसकी पत्नी विनई माझी आज शनिवार को मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि ग्राम सुपलगा में पुलिया बन जाने से ग्रामीणों को पहुँचविहीनता के अभिशाप से मुक्ति मिलने के साथ ही आवागमन की सुविधा बढ़ने से गांव में विकास की किरण भी पहुंचने लगी है। ग्राम कदनई की पुलिया निर्माणाधीन है, जबकि करमहा में अभी तक पुलिया निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)