पुलिस ने जब गढ्ढा खोदा तो फटी रह गई आँखें.. मानो अली बाबा चालीस चोर के गुफे का दरवाजा खुल गया हो...! गढ्ढे के भीतर मिला 38 लाख, दावा - नक्सलियों ने गाड़ कर रखे थे लेवही के रुपए...
अगस्त 13, 2024
0
खबरी गुल्लक। नक्सलियों ने अपनी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए ग्रामीणों, व्यापरियों के साथ ही ठेकेदारों, अधिकारियों से लेवही वसूलने के सुरक्षा के लिए जमीन में गाड़ दिया, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब खुदाई की तो स्टील की बड़ी टिफिन मिली, उसका ढक्कन खोलते ही पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गई, मानो .. अली बाबा चालीस चोर के गुफे का दरवाजा खुल गया हो... टिफिन के भीतर सोने, चांदी, हीरे का खजाना तो नहीं मगर नोटो की कई गाडियां मिली। पुलिस ने जब गिनती की तो 38 लाख रुपए बरामद हुए, रकम के अलावा 1 लाख रुपए मूल्य के अन्य सामाने भी मिली। यह कामयाबी छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस को मिली। इस मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर एवं एसडीओपी मैनपुर बाजी लाल सिंह ने मीडिया को बताया कि मुखबीर की सूचना पर ई-30 नक्सल सेल गरियाबंद ने 10 अगस्त को दोहपर 3.30 बजे थाना मैनपुर के ग्राम कांटीपारा-बडेगोबरा स्थित सुपाडोंगरी के पास छोटेझर चट्टानों के बीच जंगल में गड्डे खोदकर रखे गए एक पिले रंग के बोरी के अंदर चावल रखने के बड़े टिफिन के अंदर 500 के 52 बंडल मिला। प्रत्येक बंडल में 100- 100 नोट कुल 26,00,000 रुपए एवं 2000 रुपए के 6 बंडल में प्रत्येक बंडल में 100-100 नोट कुल 12,00,000 रुपए मिले। कुल जुमला रकम 38,00,000 रुपए नगद व अन्य दो चावल स्टील डब्बों के अंदर में कैमरे के फ्लैश लाईट, इलेट्रिरक वायर, मल्टी मीटर व अन्य सामाग्री मिली है जिसकी किमत लगभग 10000 रुपए है भी बरामद हुए। पुलिस ने दावा कि यह रकम और सामान प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादियों के गरियाबंद, धमतरी, नुआपाड़ा डिवीजन के सदस्यों द्वारा अपनी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ती हेतु ग्रामीणों, व्यापरियों आदि से उगाही की गई अवैध धनराशि तथा अन्य सामग्रियां है।





