खबरी गुल्लक।। छत्तीसगढ़ में नीट नेट पेपर लीक, सरकारी भर्ती, प्रतियोगी परीक्षा निःशुल्क कराने, बेरोजगारी भत्ता सहित छात्र संघ चुनाव कराने जैसे मुद्दों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा प्रदेश स्तर पर सड़क पर उतर आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है। इस मुद्दे पर राजधानी समेत सभी जिलों में आंदोलन होंगे। इसके बावजूद सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का भी निर्णय लिया गया। एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में छात्रसंघ चुनाव समेत पांच प्रमुख एजेंडा पर चर्चा हुई। रायपुर के राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी की मौजूदगी में बैठक हुई। एनएसयूआई द्वारा छात्र चर्चा अभियान भी शुरू किया जाएगा। जिसके तहत प्रदेश के सभी कॉलेजों में कार्यकर्ता जाएंगे। वहां छात्रों से संवाद कर छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए समर्थन मांगा जाएगा। प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव नहीं करवाना चाहती है। हम पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन सरकार अभी तक चेयरमैन को पद से हटाने में असफल है। युवाओं और छात्रों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया जिसे पूरा नहीं किया जा गया।
कालेजों में छात्र संघ चुनाव कराने सहित अन्य मुद्दों को लेकर एनएसयूआई प्रदेश भर में सड़क पर उतर करेगी आंदोलन... तो सीएम हाउस के सामने भी होगा प्रदर्शन... बैठक में हुआ ऐलान..
अगस्त 13, 2024
0





