मो. अहमद ने शादी का झांसा देकर युवती को बनाया शिकार .. बार - बार अनाचार कर शादी करने से किया इंकार.. ! तिब्बती कैंप के रिसॉर्ट में हुई वारदात.. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार...
अगस्त 14, 2024
0
मैनपाट। (महेश यादव)। थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर अनाचार किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी मो. अहमद सैफी 30 वर्ष निवासी मोहना कुल्ली थाना चनपरीया जिला बेतिया बिहार को धारा 376 (2) (एन) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि अनाचार पीड़िता द्वारा 13 अगस्त को थाना में यह शिकायत दर्ज कराई गई थी कि घटना दिवस 15 जनवरी 2024 को वह तिब्बती कैंप के एक रिसॉर्ट में काम करती थी, उस दौरान आरोपी रिसॉर्ट में आया था, धीरे धीरे उनके बीच जान पहचान हुई, आरोपी ने कहा कि वह उससे प्रेम करता है और शादी करना चाहता है, युवती उसके झांसे में आ गई, इसी बीच आरोपी ने उसके साथ अनाचार कर दिया, उसने शादी का प्रलोभन देकर युवती से कई बार अनाचार कर शादी से इनकार कर दिया। इस मामले में fir दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक अशोक शर्मा, प्रधान आरक्षक ब्रिजीट सुषमा, आरक्षक परवेज आलम, देवदत्त सिंह शामिल रहे।





