सावन सुंदरी बनी रचना सिंह.. खेल स्पर्धा में विद्या ने बाजी मारी..! तेजस्विनी क्षत्रिय महिला समिति ने धूमधाम से मनाया सावन मिलन समारोह...
अगस्त 13, 2024
0
अंबिकापुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तेजस्विनी क्षत्रिय महिला समिति द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन संध्या सिंह के सरगंवा स्थित गोरखपुर फार्म हाउस में किया गया। समिति की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला सिंह की अगुवाई में विविध स्पर्धा का भी आयोजन किया गया। इंदु सिंह, सुप्रिया सिंह द्वारा ढोलक के थाप के साथ सावन के गीतों की प्रस्तुति दी गई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलकूद स्पर्धा भी हुआ जिसमें समाज की महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत घंघरी के ग्राम आसडांड़ में पौधरोपण भी किया गया और ग्रामीणों से पौधों की सुरक्षा की अपील की गई। खेल प्रतियोगिता में प्रथम विद्या सिंह , द्वितीय रचना सिंह, सुनीता सिंह तृतीय स्थान पर रही l प्रतियोगिता में सावन सुंदरी का चुनाव किया गया जिसमें रचना सिंह विजेता रही। समिति के अध्यक्ष के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार एवं सावन सुंदरी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दो नए सदस्य श्रीमती रेनू सिंह एवं दीप्ति सिंह तेजस्विनी की सदस्यता दी गई । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज समिति की सदस्य मौजूद रही।





