मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल सुरजपुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हुआ पौध रोपण.. संस्था की संचालिका श्वेता सिन्हा ने लोगों से वन, पर्यावरण की सुरक्षा का किया आह्वान
अगस्त 12, 2024
0
सूरजपुर।(भूपेंद्र राजवाड़े)। नगर के शिक्षण संस्थान मॉडर्न कन्वेंट स्कूल एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण का आयोजन किया गया। संस्था की संचालिका श्रीमति श्वेता सिन्हा एवं सचिव लक्ष्य सिन्हा के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं के द्वारा स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। संस्था की संचालिका ने कहा कि पेड़ों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। इसके लिए हमारा यह दायित्व है कि हम सब मिलकर वन क्षेत्र को संरक्षित करें । उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान पेड़ों की मात्रा बढ़ाने, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने,धरती का तापमान कम करने, और प्रदूषण नियंत्रण में सहायक होगा । एवं हम आने वाले पीढ़ियों को एक बेहतर जीवन दे पाएंगे। इस अवसर पर संस्था की प्रभारी किरण अरोरा, जयश्री महाना, साक्षी ठाकुर, फरहीन, सुनंदा सिंह, दीप्ति तांडी, सोनामती केवट, कविता देवांगन, एवं मनोज कुमार साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह अरोरा ने किया।





