ADD

सीटीपीसी के मैनेजर, उनकी पत्नी, पुत्र सहित तीन की दर्दनाक मौत.. कार से ड्यूटी करने जा रहे थे हंसी खुशी .. सामने से आ रही थी मौत ... और एक झटके में खत्म हो गया सब कुछ.. नजारा देख फटने लगी सबकी छाती...

0

 अंबिकापुर/ बतौली।(AKG)। रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीतापुर के बमलाया के समीप ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत से कार सवार पति, पत्नी और उनके पुत्र सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा आज सोमवार 12 अगस्त की शाम करीब पांच बजे हुई। हादसे के करीब दो घंटे बाद पुलिस ने कार में मिले मृतकों के मोबाइल में दर्ज नंबर पर संपर्क कर की। सीतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी हरिनारायण शर्मा 52 वर्ष सुंदरगढ़ में नौकरी करते थे, वे एनटीपीसी के मैनेजर थे। वे आज अपनी पत्नी चंदा शर्मा 52 वर्ष और पुत्र पीयूष शर्मा 27 वर्ष की साथ कार क्रमांक ओडी 16 h 7588 से सिंगरौली से सुंदरगढ़ ड्यूटी पर जा रहे थे, जबकि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएच 7957 सीतापुर से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। रास्ते में सीतापुर के बमलाया के समीप ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को जबरदस्त ठोकर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कार ट्रक के सामने घुस गई,  और ट्रक चालक करीब 500 मीटर तक कार को घसीटते के गई। इस हादसे में कार सवार दंपत्ति , पुत्र सहित तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया गया। यह नजारा देख सबकी छाती फटने लगी। कार में फंसे शव को बाहर निकालने गैस कटर और क्रेन की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद सफलता मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)