बतौली।(अचल गुप्ता)। अंबिकापुर - रायगढ़ मुख्य मार्ग पर सीतापुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर चौक में मजदूरों से भरी पिकप वाहन के पलट जाने से वाहन में सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। पुलिस के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। इस हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है। घटना से मार्ग पर भीड़ जमा होने से जाम की स्थिति भी निर्मित हुई। विदित हो कि बतौली से सीतापुर के बीच लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। बीते 20 दिन के भीतर ही 6 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
ब्रेकिंग: मजदूरों से भरी पिकप पलटी .. एक दर्जन से अधिक हुए घायल, गंभीर घायल नजदीकी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर..
अगस्त 15, 2024
0





